मामला पंजाब के जालंधर जिले के गोराया का है , जहां एक 11 वर्षीय बच्ची को चॉकलेट के बहाने बुलाया और दुष्कर्म कर हथौड़े से मार कर हत्या कर दी।
खबर विस्तार से
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को पंजाब के जालंधर से एक बच्ची लापता हो गई थी परिजनों ने उसको बहुत ढूंढना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिल रही थी उन्हें यह पता चला कि दोपहर तक बच्ची बाहर से अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी काफी देर खोज खबर करने के बाद जब परिजनों को बच्चे का कोई सुराग नहीं पता लगा तो उन्होंने सूचना पुलिस को देने का निर्णय किया ।जब पुलिस ने मामले की जांच की तो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों से यह बात साफ हो गई कि बच्ची गांव से बाहर नहीं गई है और गांव की ही किसी के घर में है ।
ढेसिया थाना इंचार्ज लाभ सिंह और उनकी टीम ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी , पुलिस को करीब 7 बजे गुरुप्रीत के घर गई तो उनको एक खून से रंगा हैमर दिखाई दिया यह थोड़ा खून से सना था जिसमें ताजा खून लगा था ।
पुलिस ने जब और जांच की और घर की तलाशी ली तो रेत की बोरियों के नीचे बच्ची मिली जिसका सर खून से लथपथ था ।
नन्हीं सी नाजुक जान की इस हालत को देखकर पुलिस ने गुरप्रीत को प्रताड़ित करना शुरू किया बच्ची का शरीर गर्म था उम्मीद थी कि उसकी जान बच सकती थी इस पर पिता और गांव वाले बच्चे को सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया थाना प्रभारी के मुताबिक जांच में सामने आया शनिवार की दोपहर को बच्चे अपनी मां के पास बैठी थी
आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी ने बच्चे को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया उसके बाद से ही बच्ची लापता हो गई । हैवान ने न सिर्फ बच्ची की हत्या की बल्कि उसके साथ दुष्कर्म किया , और इतना ही नहीं वह गांव वालों के साथ मिलकर बच्ची को तलाशते रहा पुलिस ने खूब के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है गोपी दिनदहाड़े मजदूर है अरे अविवाहित है ,और अक्सर नशे में रहता है
यह भी पढ़ें
नैनीताल गहरे खाई मे जा गिरी पिकअप एक ही गाँव के तीन युवकों की मौत
Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर इन मंत्रों व आरती के साथ करें मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
घोड़ा (खच्चर) व्यापारियों ने की डीएम से रोजगार दिलाने की मांग : बागेश्वर
कांडे नौगांव के पास भूसा ले जा रहा पिकअप खाई में गिरा,दो घायल : बागेश्वर (Bageshwar)
Discussion about this post