बागेश्वर ( Bageshwar news ) : बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार अचानक असंतुलित होकर खाई मे जा गिरी , जिसमे चालक की मौत मोके पर ही हो गई थी , ग्रामीणों ने दुर्घटना को देख कर पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौके पर पँहुच कर शव को कब्जे मे लिया ,
मृतक की पहचान भूपेन्द्र कोरंगा पुत्र दीवान सिंह कोरंगा के रूप मे हुई , दरअसल रविवार को भूपेन्द्र कोरंगा अपनी कार संख्या यूके 04 टीबी 2521 से अपनी बहन को लेने पाँखु जा रहे थे , इसी दौरान उनकी कार रुगलबगड़ मे असंतुलित हो गई , जिससे कार 200 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी ,
हालकी युवक को जिंदा नहीं बचाया जा सका , कपकोट के थाना अध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया की युवक का शव पोस्ट्मॉर्टेम के लिए भेज दिया है |
हफ्ते भर और झेलना होगा बिजली का संकट असम से किया है 36 मेगावाट बिजली का इंतजाम