हल्द्वानी नैनीताल रोड पर अचानक जली चलती कार गाड़ी से निकलकर परिवार ने बचाई जान
हल्द्वानी ब्रेकिंग ( Haldwani Breaking ) : रविवार की देर शाम को नैनीताल पर एक चलते कार पर आग लगने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा है रुद्रपुर निवासी परिवार पहाड़ों में घूम कर वापस लौट रहा था ।
नैनीताल रोड पर स्थित टैक्सी स्टैंड के पास अचानक कार में आग लग गई रुद्रपुर निवासी परिवार समय रहते ही गाड़ी से बाहर आए सूचना पर मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव पुलिस ने आग को बुझाया ।
भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से शायद यह हो सकता है रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ पहाड़ों मैं घूमने गया था
i10 में लौटते वक्त नैनीताल टैक्सी स्टैंड के सामने अचानक से आगे वाले हिस्से में आग लग गई गाड़ी में बैठे लोग तुरंत नीचे उतर गए और घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस के मौके पर पहुंचने से आग पर काबू पा लिया ।
घर में घुसकर युवती को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश विरोध करने पर भाई को पीटा
Discussion about this post