बागेश्वर
दुगनाकुरी क्षेत्र के घोड़ा खच्चर व्यापारी रोजगार न मिलने से परेशान है । उनका कहना है कि खड़िया माइन में ट्रैक्टर आने से खच्चर बंद कर दिए गए हैं जिस कारण उनके पास आप कोई रोजगार नहीं है। और उन्हें खड़िया माइन में कोई काम नहीं मिल रहा है।
जिससे करीब 400 परिवार प्रभावित है।। सोमवार को खच्चर व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर बागेश्वर डीएम विनीत कुमार से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।
खच्चर व्यापारियों ने बताया कि उन्हें 1 महीने से कोई काम नहीं मिला है जिससे उनके घरों में आर्थिक संकट आ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दुगनाकुरी रीमा क्षेत्र की खड़िया माइन कंपनियों में उन्हें रोजगार मिलता था, लेकिन अब कंपनियों ने खच्चरो के जरिए काम कराना बंद कर दिया है। और उन्हें अब मैंने कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। बैंक से ऋण लेकर लोगों ने खच्चर खरीदे हैं l
अब रोजगार न मिलने से वह ऋण नहीं चुका पा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से हालत और खराब हो गई है और सभी खच्चर व्यापारियों के ऊपर आर्थिक संकट आ गया है वह लोग अब बैंक से लिया गया ऋण भी नहीं चुका पा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश राम, चंदन राम, दीवाना राम, नारायण राम, भगत राम, योगेश सिंह, राजेश सिंह, अशोक राम, जोगा राम, राकेश जोशी आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें
नैनीताल गहरे खाई मे जा गिरी पिकअप एक ही गाँव के तीन युवकों की मौत
चॉकलेट के बहाने पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची को बुलाया, दुष्कर्म के बाद हथौड़े से की हत्या
कांडे नौगांव के पास भूसा ले जा रहा पिकअप खाई में गिरा,दो घायल : बागेश्वर (Bageshwar)
Discussion about this post