देहरादून : KGF सुपरस्टार यश के फैन ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में यश से की आखरी इच्छा की ख्वाहिश क्यों दुखी हो गए यश जाने क्या थी वो आखरी इच्छा ( KGF superstar’s fan suicide )
साउथ के प्रसिद्ध सुपरस्टार यश के फैन ने आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट लिखा है। फैन ने मरने से पहले सुसाइट नोट ( suicide note ) में एक्टर को लेकर आखिरी इच्छा बताई है। इस खबर से यश बुरी तरह दुखी हो गए हैं।
‘केजीएफ’ स्टार (KGF super star) यश के एक फैन कुछ ऐसा किया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। यश के फैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। साउथ सुपरस्टार यश के फैन (Fan) ने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली । खबर मिलते ही यश बुरी तरह दुखी हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फैन के प्रति अपना दुख जाहिए किया।
रामकृष्ण (25 साल) , कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वो यश और राज्य में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया का बहुत बड़ा फैन है। उसकी आखिरी इच्छा यह है कि वह चाहता है कि उसके अंतिम संस्कार में यश और सिद्धारमैया शामिल हों।
यश ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की पोस्ट ( post ) -:
यश ने फैन को लेकर ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम स्टार्स आपकी तालियां और सीटी सुनते हैं। वहीं आज हम पर जो प्यार बरसाते हैं, उसके लिए जीते हैं? मुझे आपसे (प्रशंसकों) से यह उम्मीद नहीं थी।’
यश का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस ( KGF superstar’s fan suicide ) इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी रहे है। ऐसी घटना न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि हर किसी के लिए काफी दुखद होती है।
यश फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आएंगे। फिल्म में यश के साथ ही संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।
बिग बॉस 14 वोटिंग ट्रेंड:इस कंटेस्टेंट को मिले इतने प्रतिशत वोट
Discussion about this post