Rudrapur samachar : उत्तराखंड के रुद्रपुर ( RUDRAPUR ) से दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती को घर से अगवा करने की कोशिश , का मामला सामने आया है मामले का विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के भाई पर हमला बोल दिया जिससे युवती का भाई घायल हो गया ।
इस मामले में रम्पुरा निवासी युवती ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया कि रामपुरा वार्ड नंबर 23 के निवासी अंकित पुत्र छोटे , ,आशीष और उनका साथी डोल अक्सर उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ किया करते थे 6 जनवरी की शाम को जब वह अपनी मां की आंख इंतजार पुल पर खड़े होकर कर रही थी ,
तब तीनों आरोपी वहां पहुंच गए और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगे विरोध करने पर उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया देर शाम तक अपने तीन अन्य साथियों के साथ जबरन घर में घुस आए और युवती को उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे ।
युवती के शोर मचाने पर युवती का भाई उसे बचाने आया बदमाशों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और आरोपी मौके पर फरार हो गए कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आशीष अंकित और डोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है अब आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
Discussion about this post